वरिष्ठ आईपीएस रवि सिन्हा रॉ प्रमुख नियुक्त किए गए

News Hindi Samachar
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को सोमवार को गुप्तचर संस्था रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख नियुक्त किया है। मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया कि रॉ के मौजूदा चीफ सामंत गोयल, आईपीएस (पंजाब 84) 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उसी दिन 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा कार्यकाल संभालेंगे। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सिन्हा वर्तमान में विशेष सचिव, कैबिनेट सचिवालय के रूप में कार्यरत हैं। आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दो साल के कार्यकाल के लिए रॉ के सचिव के रूप में सिन्हा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) स्थापना 21 सितंबर 1968 में की गई थी। रॉ देशी खुफिया जानकारी, आतंकवाद का मुकाबला, प्रसार-विरोधी, भारतीय नीति निर्माताओं को सलाह देना और भारत के विदेशी सामरिक हितों को आगे बढ़ाने का काम देखती है।
Next Post

सनातन संस्कृति से खिलवाड़ करने वाले बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने एक संवाद कार्यक्रम के दौरान चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा कि उत्तराखंड की सनातन संस्कृति से खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पुरोला की घटना जनमानस की स्वाभाविक प्रतिक्रिया बताया। मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखंड का एक सनातन स्वरूप रहा है, ये देवभूमि […]

You May Like