विधानसभा में खुल गई सिद्धारमैया की धोती

News Hindi Samachar

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच हो रहे कानाफूसी को देख सदन के अध्यक्ष में जब सवाल किया तो पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 के रिकवरी के दौरान उनका वजन 4 से 5 किलो तक बढ़ गया है।

बैंगलूर। कर्नाटक विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ गया। जब सिद्धारमैया विधानसभा क्षेत्र में भाषण दे रहे थे उसी दौरान उनकी धोती खुल गई। इसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस को अपने बढ़े हुए वजन की वजह करार दिया। इसके साथ ही विधानसभा में मौजूद सदस्यों की हंसी छूट गई। जब यह घटना हुई तो सिद्धारमैया अपना अभिभाषण दे रहे थे। मैसुरू गैंगरेप को लेकर वह पुलिस के तौर तरीकों पर सवाल उठा रहे थे तभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उनके कानों में धोती खुलने की जानकारी दी।

ऐसा लग रहा है कि सिद्धारमैया इस पूरी घटनाक्रम से अनजान थे। हालांकि जब डीके शिवकुमार की ओर से उन्हें जानकारी दी गई तब उन्होंने कहा कि वह धोती बांध लेने के बाद सदन को संबोधित करेंगे। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच हो रहे कानाफूसी को देख सदन के अध्यक्ष में जब सवाल किया तो पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड-19 के रिकवरी के दौरान उनका वजन 4 से 5 किलो तक बढ़ गया है। इसी वजह से उनकी धोती खुल गई। इतना सुनते ही सदन में मौजूद सभी सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

इसी दौरान कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि सिद्धारमैया जी और पार्टी की छवि बचाने के लिए डीके शिवकुमार ने उनके कानों में यह सब बातें बताई। हालांकि उन्होंने इसके बारे में पूरे सदन को जानकारी दे दी। अब इस घटना को लेकर बीजेपी हमारी छवि खराब करेगी।

Next Post

डीएम ने असंगठित श्रेत्र के मजदूरों का डाटा निर्धारित प्रारूप में शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

चमोली। अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों का राष्ट्रीय डाटाबेस ‘‘ई-श्रम पोर्टल’’ के सफल क्रियान्वयन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी ने जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को असंगठित श्रेत्र के मजदूरों का डाटा निर्धारित प्रारूप में शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ताकि असंगठित क्षेत्र […]

You May Like