शराब बनाते एक पकड़ा, दूसरा फरार

News Hindi Samachar
हरिद्वार: जनपद के लक्सर क्षेत्र की रायसी चौकी पुलिस ने गंगदासपुर गांव में छापेमारी कर एक युवक को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथ दबोचा है। जबकि एक अन्य आरोपित फरार होने में कामयाब हो गया। उसकी धरपकड़ चल रही है। पुलिस ने मौके से बरामद 60 लीटर कच्ची शराब को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, रायसी चौकी प्रभारी पुनीत दनोसी को मुखबिर से एक सूचना मिली थी कि गंगदासपुर गांव से सटे खेतों में अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस री टीम ने गांव से सटे खेतों में छापेमारी की और मौके से कच्ची शराब बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित का नाम मोहित है, जो गंगदासपुर गांव का ही निवासी है। छापेमारी की भनक लगते ही अनुज नाम का आरोपित फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस की टीम ने मौके से 60 लीटर अवैध कच्ची शराब, भट्टी और शराब बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए हैं। लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि फरार आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Next Post

हायलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

सारब्रुकन: हायलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 में किदांबी श्रीकांत और ट्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद की हार के साथ ही भारत का सफर समाप्त हो गया है। शनिवार को श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग और ट्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद को महिला युगल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। दुनिया में […]

You May Like