शहर से लेकर गांव तक स्वतंत्रता दिवस की धूम

News Hindi Samachar

पौड़ी: आज पूरा देश आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इस अवसर पर क्या शहर, क्या गांव सब जगह लोग हर्षोउल्लास के साथ आजादी का जश्न मना रहे हैं। जहां लाल किले की प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झंडा फहराया और देश को संबोधित किया। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर पौड़ी गढ़वाल के चिन्डालू गांव के लोगों ने भी झंडारोहण किया, जिसमें गांव की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं, बच्चों और अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

Next Post

स्वतन्त्रता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चमोली। 75वाॅ स्वतन्त्रता दिवस पूरे जनपद में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व सभी विभागों, शिक्षण संस्थाओ, गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। क्लेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम […]

You May Like