सड़क दुर्घटना में दंपति सहित बच्ची की मौत

News Hindi Samachar

रुड़की: पुरकाजी,उप्र से घर वापस लौट रहे एक बाइक सवार दंपति को मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में दंपती और उनकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी बच्ची को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के पुहाना निवासी सोनू उर्फ इरशाद अपनी पत्नी नाजमा के साथ पुरकाजी से घर लौट रहा था। उनके साथ उनकी दो बच्चियों भी थीं। जैसे ही वह झबरेड़ा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही है ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सोनू, नाजमा और एक बच्ची की मौके पर जान चली गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

उधर, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिवारजन व ग्रामीण सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएचओ झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। पंचनामा भरकर शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Next Post

राज्य में खंगाले जायेंगे सरकारी जमीन के 70 से 80 साल पुराने रिकॉर्ड: मुख्य सचिव डॉ. संधू

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सभी जिलाधिकारियों को उन सरकारी जमीनों के पिछले 70 से 80 साल पुराने रिकॉर्ड खंगालने के निर्देश दिए हैं, जिन पर विवाद और आपत्तियां हैं। उन्होंने सरकारी जमीनों को चिन्हित कर उनका रिकार्ड दुरुस्त करने के लिए टीमें गठित करने के भी निर्देश […]

You May Like