सपा ने हमेशा आतंकियों का महिमामंडन किया: रजा

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के तालिबान समर्थन वाले बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्म है। शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला भी दर्ज हो गया है। इन सबके बीच योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने समाजवादी पार्टी पर पर आरोप लगाया है। मोहसिन रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य राजनीतिक दल हमेशा से ही आतंकियों को महिमामंडन करते हैं। ये हमेशा ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के साथ खड़े होते हैं…अगर समाजवादी पार्टी की सरकार उप्र में आती है तो वह आतंकियों पर से मुकदमे हटाने की बात करती है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर कहा था कि समाजवादी पार्टी में कुछ भी हो सकता है। अगर किसी ने ऐसा कहा है तो उनमें और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री में कोई अंतर नहीं है। दूसरी ओर शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने बयान पर सफाई दी है। बर्क ने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। ये बिल्कुल गलत है। मैंने कहा था कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता। उस मुल्क से या तालिबान से मेरा क्या संबंध… मैं न तालिबान के साथ हूं, न मैं उसकी सराहना करता हूं, न मैंने इसके संबंध में कोई बयान दिया।
आपको बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने तालिबान का समर्थन कर दिया है। इसमें उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान पर कब्जे की तुलना भारत में ब्रिटिश राज्य कर दी है। सपा सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था और हमने उन्हें हटाने के लिए संघर्ष किया, ठीक उसी तरह से तालिबान ने भी अपने देश को आजाद किया है। बर्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने लगातार तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि तालिबान एक ऐसी ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे मजबूत देशों को भी अपने यहां बसने नहीं दिया।

Next Post

शिव-कैलाश की नजदीकियों से अटकलों का बाजार गर्म

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा में बढ़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। हाल ही में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा परिसर में भुट्टा पार्टी का आयोजन किया था। इस दौरान शिवराज सिंह चैहान समेत तमाम मंत्री, विधायक और विपक्ष के नेता शामिल हुए थे। दो साल के अंतराल के […]

You May Like