सरकार आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाईः विधायक चौहान

News Hindi Samachar

विकासनगर। भाजपा की ओर से बदामावाला में किए गए जन संपर्क के दौरान विधायक मुन्ना चैहान ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने बताया कि इन पांच साल में विकासनगर विधान सभा प्रदेश की उत्कृष्ट विधान सभा में शुमार हो गई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास योजनाओं को संचालित किया है। कोविड काल के बीच भी सरकार आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाई है। सरकार ने पांच साल तक हर वर्ग का ध्यान रखा है। कहा विकासनगर मुख्य शहर से लेकर दूरस्थ गांवों तक बड़े पैमाने पर विकास योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं। कहा कि कांग्रेसी मित्र अपनी हार सामने देख कर बौखला गए हैं। शहर से लेकर गांवों तक हुए विकास ने उनके हाथ से चुनावी मुद्दे छीन लिए हैं। भाजपा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के नाम पर जनता के बीच जा रही है और जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। लेकिन कांग्रेसी मित्रों के पास जनता के बीच रखने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। जनता कांग्रेस से सीधा सवाल कर रही है कि अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताएं और भाजपा कार्यकाल की उपलब्धियों को देखें। कहा कि इस बार भी भाजपा की जीत सुनिश्चित है। इस दौरान मुन्ना तोमर, सुशील तोमर, बारू, प्रदीप शर्मा, नितिन भारद्वाज, अशोक तोमर, अमर सिंह, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Next Post

निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार व डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आज विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सर्वे ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए […]

You May Like