ससुरालियों पर मारपीट का आरोप लगाया

News Hindi Samachar
हल्द्वानी: बरेली रोड आईटीआई निवासी कीर्ति चौहान ने ससुरालियों पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कहा है कि उसका विवाह नवम्बर 2019 में अवधेश चौहान के साथ हुआ था। पति के अलावा सास अनीता चौहान, देवर विष्णु चौहान आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। बार-बार उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इसको लेकर उसने पुलिस से शिकायत भी की थी। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच काउंसिलिंग भी कराई गई। काउंसिलिंग के दौरान ससुरालियों ने प्रताड़ित न करने की बात कही, लेकिन ससुराल पहुंचने पर उसे फिर प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Next Post

जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने राहत सामग्री के वाहनों किया का फ्लैग ऑफ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत सामग्री के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। यह राहत सामग्री एचडीएफसी बैंक के ब्ैत् कार्यक्रम के अंतर्गत दी गई है। मानव सेवा समाज संस्था द्वारा प्रभावितों को जोशीमठ में यह राहत […]

You May Like