सहयोगी दलों के समाज को देंगे उचित सम्मान: अखिलेश

News Hindi Samachar

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सहयोगी दलों को न्याय, सम्मान और सहभागिता दिलाने का आश्वासन देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि दलितों और पिछड़ों को जो सम्मान भाजपा ने नहीं दिया वह सपा देगी। अखिलेश ने अपने सहयोगी दल जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की जनक्रांति यात्रा के समापन अवसर पर यहां कहा कि वह अपने सहयोगी दलों को भरोसा दिलाते हैं कि उनके लोगों को जो सम्मान भाजपा ने नहीं दिया वह समाजवादी पार्टी दिलाएगी।

उन्होंने कहा, आपके समाज को अगर सम्मान देने की बात होगी तो सपा कभी पीछे नहीं हटेगी। हम भरोसा दिलाते हैं कि आपके साथ जो अन्याय हुआ है वह हम नहीं होने देंगे।’’ अखिलेश ने जनक्रांति यात्रा के समापन पर बधाई देते हुए दावा किया, यह यात्रा जिन-जिन जिलों से निकली है, वहां पर भाजपा का सफाया हो जाएगा। भाजपा ढूंढेगी कि उसके प्रत्याशी कहां हैं। इसीलिए हमने नारा दिया है, अबकी बार 400 पार। कार्यक्रम में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भी शिरकत की।

Next Post

चंदन मित्रा को पत्रकारिता तथा राजनीति में उनके योगदान के लिए याद रखा जाएगाः ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मशहूर पत्रकार चंदन मित्रा के निधन पर दुख प्रकट किया। ममता ने कहा कि मित्रा को पत्रकारिता और राजनीति में उनके योगदान के लिए याद रखा जाएगा। दिवंगत नेता के बेटे कुशन मित्रा ने […]

You May Like