सीएम धामी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियों से आज करेगे मुलाकात

News Hindi Samachar

देहरादून: सरकार ने आठ व नौ दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों व केंद्रीय नेताओं को सम्मेलन का निमंत्रण देने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे।

शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राज्य सरकार को निवेशक सम्मेलन में आने के लिए तीन केंद्रीय मंत्रियों की सहमति प्राप्त हो गई है। इनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और केंद्रीय मंत्री मनसुख एल. मांडविया निवेशक सम्मेलन के कई सत्रों के मुख्य अतिथि होंगे।

प्रदेश सरकार निवेशक सम्मेलन के आयोजन से पूर्व करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू कर चुकी है। इसके लिए देश और देश बाहर रोड शो भी आयोजित हुए। माना जा रहा कि दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के दौरान सरकार 50 हजार से एक लाख करोड़ रुपये तक निवेश के एमओयू कर सकती है। पांच दिसंबर को देहरादून में पावर एनर्जी कान्क्लेव होने जा रही है। यह मिनी कान्क्लेव सचिवालय स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में होगी। इसमें 25-30 हजार करोड़ रुपये निवेश के एमओयू होने की संभावना है।

वैश्विक निवेशक सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो रही हैं। देश-विदेश और राज्य में हुए रोड शो में निवेश के लिए हुए एमओयू करीब दो लाख करोड़ के पार पहुंच चुके हैं। सरकार ने राज्य की संभावनाओं और आवश्यकताओं को देखते हुए निवेश के लिए सेक्टर तय किए हैं। इन सेक्टर में उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

Next Post

युद्धविराम की समाप्ति के बाद गाजा में इजरायल का बड़ा हवाई हमला, 175 से ज्यादा लोगों की मौत

खान यूनिस (गाजा पट्टी): इजराइल ने शुक्रवार को युद्धविराम के समाप्त होने के बाद गाजा पट्टी पर घरों और इमारतों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 178 लोग मारे गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां यह जानकारी दी। वहीं, इजराइल का कहना है कि उसने हमास के 200 […]

You May Like