सीएम धामी ने खटीमा में अस्थाई हेलीपैड का किया उद्घाटन

News Hindi Samachar
खटीमा (एएनआई): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को खटीमा में अस्थायी हेलीपैड का उद्घाटन कियाण् हेलीपैड का उद्घाटन करने से पहले सीएम धामी ने पूजा अर्चना की। खटीमा में लोहिया हेड पर अस्थाई हेलीपैड बनाया गया है। इससे पहले 8 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया था। 28 एमएलडी क्षमता वाले प्लांट की लागत 35.58 करोड़ रुपये और लेगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की लागत 3 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री धामी ने पर्यटन और वन्य जीवों की पहचान के लिए बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर के लिए आवश्यक धनराशि की स्वीकृति की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 नशा मुक्त देवभूमि प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने की रजत जयंती होगी। मुख्यमंत्री ने सुशीला तिवारी अस्पताल में आधुनिक कैथलैब स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा कि अस्पताल में कैथलैब खुलने से हृदय रोगियों को आसानी से इलाज मिल सकेगा।
Next Post

जोशीमठ भू-धंसाव का सिलसिला फिर शुरू, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपातकालीन बैठक

देहरादून:जोशीमठ नगर में भू-धंसाव से दरारें आने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री धामी ने आपातकालीन बैठक बुलाई हैं। सीेएम का फरमान मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में पहुंच गए हैं। बता दें, दो दिन पहले यहां सिंहधार वार्ड के कुछ मकानों […]

You May Like