सीएम ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया, ड्रेनेज समस्या का शीघ्र समाधान करने के दिए निर्देश

News Hindi Samachar

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई.एस.बी.टी देहरादून में सड़क पर जल भराव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जल भराव के कारणों की जाँच की जाय एवं जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाये जाते हैं, उन पर सख्त कारवाई की जाए। ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद चन्द्रबनी देहरादून का स्थलीय निरीक्षण किया। चन्द्रबनी में एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने की वजह से जलभराव की स्थिति आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर सुरक्षा दीवार का काम पूरा न होने के कारण यह समस्या आ रही है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। यदि लोगों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी, तो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय। निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, देहरादून जिलाधिकारी सोनिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

कालसी क्षेत्र में बोल्डर की चपेट में आया सब्जीमंडी जा रहा वाहन, 3 लोगों की मौत, 3 घायल

विकासनगर: कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ में तुनिया के पास एक वाहन भारी भरकम बोल्डर की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे एक वाहन टमाटर लेकर ग्राम कोटा डिमोऊ से विकासनगर मंडी की तरफ […]

You May Like