सीपीयू की नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

News Hindi Samachar
रुद्रपुर: सड़क किनारे या नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ सीपीयू ने कार्रवाई करते हुए कई वाहनों को सीज किया। इसके साथ ही सीपीयू ने चालकों को चेतावनी दी कि दोबारा नो पार्किंग में वाहन खड़े मिले तो बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी के मुताबिक सडक किनारे खड़े वाहनों से के कारण हो रहे हादसों को रोकने के लिए ऐसे वाहनों के खिलाफ सीपीयू ने कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई काशीपुर रोड पर शुरू हुई। सीपीयू दरोगा सतपाल पटवाल के नेतृत्व में सीपीयू दरोगा दिनेश चन्द्र,एसआई मुन्ना,रवि कुमार, गणेश,पूरन, नारायण काशीपुर रोड पहुंचे। सीपीयू ने नो पार्किंग में खड़े बड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। दरोगा पटवाल के मुताबिक नो पार्किंग में खड़े आधा दर्जन वाहनों को सीज किया गया।  इसके साथ ही सडक किनारे खड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। बता दें कि सडक किनारे वाहन खड़े होने पर दुघर्टनाएं हो रही है। दुघर्टनाओं को रोकने को सीपीयू ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर कार्रवाई की।
Next Post

रेरा एक्ट को लेकर फूटा किसानों का गुस्सा

हल्द्वानी: रेरा एक्ट के खिलाफ रविवार को सैकड़ों की तादाद में किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ सड़क पर उतर आए। किसान रैली निकाल रेरा एक्ट के खिलाफ सरकार और प्रशासन के प्रति अपना विरोध रैली निकाल कर जाहिर करना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन ने हल्द्वानी मंडी के पास किसानों […]

You May Like