हरिद्वार: जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निराश्रितों को बांटे कम्बल

News Hindi Samachar
हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने बृहस्पतिवार की देर रात्रि हरकी पैड़ी, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि अनेक स्थानों में पहुंचकर ठण्ड में निराश्रित, बेसहारा लोगों का हालचाल जानने के साथ ठण्ड से बचाव के लिये लोगों को कम्बलों का वितरण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों में जलाये गये अलावों का भी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि ठण्ड से बचाव के लिये निराश्रित व बेसहारा लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये तथा अगर कोई खुले में रह रहा है, तो उसे तुरन्त रैन बसेरों में भेजा जाये। इस अवसर पर एसडीएम अजय बीर सिंह, एस.पी. सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Next Post

अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो 305 ग्राम अवैध चरस बरामद

बागेश्वर।  एएनटीएफ द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के थाना बैजनाथ क्षेत्र में एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया हैI उसके कब्जे से करीब 5 किलो 305 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त दयाकिशन तिवारी पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा थाI […]

You May Like