’हरेला पर्व के पर जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से 13 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य

News Hindi Samachar

टिहरी: मुख्य विकास अधिकारी टिहरी मनीष कुमार द्वारा जनपद के अन्तर्गत हरेला पर्व के अवसर पर आगामी 15 जुलाई को हर घर पेड़ कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर पौधे रोपित किये जाने हेतु विभागवार लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है। हर घर पेड़ कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु 15 जुलाई को जनपद के सभी 75 न्याय पंचायतों में प्रत्येक घर पर कम से कम 01 पौधा रोपण किया जायेगा तथा प्रत्येक न्याय पंचायत में न्यूनतम 10 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। जनपद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से 13 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत वन विभाग को 04 लाख (प्रति डिवीजन एक लाख), तहसील को 30 हजार (प्रति तहसील 05 हजार), ब्लॉक को 90 हजार (प्रति ब्लॉक 10 हजार), शिक्षा विभाग को 01 लाख 02 हजार, 05 हजार प्रति नगरपालिका, नगर पंचायत को पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार अन्य विभागों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित कर पौधे रोपित करने के निर्देश दिए गए। समस्त संबंधित अधिकारियों को पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक पौधारोपण स्थल का पौधे सहित फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

आज का पंचांग, 27 जून 2023

राष्ट्रीय मिति आषाढ़ 6, शक संवत् 1945, आषाढ़ शुक्ल, नवमी, मंगलवार, विक्रम संवत् 2080। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 13। जिल्हिजा 08, हिजरी 1445 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 27 जून सन् 2023 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। नवमी तिथि […]

You May Like