हाईकोर्ट ने कोर्टरूम में मास्क पहनना अनिवार्य किया, अधिसूचना जारी

News Hindi Samachar
देहरादून: दुनिया के कई देशों में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच उत्तराखंड की नैनीताल हाईकोर्ट ने एक अधिसूचना जारी कर कोर्टरूम में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघवी के निर्देश पर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी अधिकारी, स्टाफ, वकील और अन्य लोग कोर्टरूम में मास्क पहनकर ही आ सकेंगे। नैनीताल हाईकोर्ट समेत उत्तराखंड की सभी अदालतों में मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, वकील व पक्षकार मास्क पहनकर ही कोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही सभी कोर्ट रूम और परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा।
Next Post

भाजपा की सत्ता में वापसी, प्राकृतिक आपदा ने लोगों को दी परेशानी

देहरादून: बीतने जा रहे बरस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी पर लगाया गया दांव चल गया। विधानसभा चुनावों से महज कुछ महीने पहले पार्टी ने तीरथ सिंह रावत की जगह उन्हें कुर्सी पर बैठाया और फरवरी में हुए चुनाव में पार्टी लगातार दूसरी बार इस राज्य […]

You May Like