हिंदी दिवस पर आवाज रत्न से सम्मानित होंगे नेगी दा

News Hindi Samachar

ऋषिकेश। आवाज साहित्यिक संस्था ने हिंदी दिवस पर उत्तराखंड के लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को आवाज रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। साथ ही संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार कर वरिष्ठ सदस्य महेश चिटकारिया को सचिव, धनेश कोठारी प्रवक्ता और मनोज मलासी को प्रचार सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
मंगलवार शाम गुमानीवाला स्थित आशीर्वाद कालोनी में आयोजित संस्था की बैठक में हिंदी दिवस के तहत हरवर्ष साहित्य और लोकसंस्कृति के लिए समर्पित किसी एक शख्सियत को द्वारिका प्रसाद मलासी आवाज रत्न सम्मान प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से इस बार यह सम्मान गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी को देने का निर्णय लिया। संस्था इस बार हिंदी पखवाड़े का आयोजन भी करेगी। साहित्य के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालयों में कार्यक्रम और साहित्यिक अभिरुचि के लोगों को जोडने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। मौके पर संस्था अध्यक्ष अशोक क्रेजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकृष्ण पोखरियाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध उनियाल, सहसचिव डॉ. सुनील थपलियाल, सत्येंद्र चैहान, नरेंद्र रयाल, सुरेंद्र भंडारी, रमेश उनियाल, विजयलक्ष्मी थपलियाल, रश्मि भंडारी आदि मौजूद रहे।

Next Post

कोविड टीकाकरण की शतप्रतिशत पहली डोज प्राप्त करने वाला जिला बना बागेश्वर

देहरादून। मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए बताया कि जनपद बागेश्वर एवं जनपद पौड़ी के विकास खण्ड खिर्सू द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों का प्रथम डोज कोविड-19 टीकाकरण शत-प्रतिशत किया जा चुका है। जनपद बागेश्वर एवं विकास खण्ड खिर्सू को 18 […]

You May Like