हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से चुनाव जीत गई बीजेपी: गहलोत

News Hindi Samachar

जयपुर। पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद एक बार फिर से कांग्रेस में तकरार शुरू हो गई हैं। कांग्रेस के जी-23 के नेता लगातार नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं। इन सब के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। अशोक गहलोत ने दावा किया कि बीजेपी हिंदुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से चुनाव जीत गई। पूरे देश में हालत गंभीर है और यूपी में कोरोना का प्रबंधन कैसे हुआ..ये सबको मालूम है। फिर भी, विपक्ष पिछड़ गया क्योंकि वे (भाजपा) चतुराई से बोलते हैं। इसने लोगों की सोच बदल दी। मेरा मानना घ्घ्है कि अंत में सत्य की जीत होती है।

गहलोत ने आगे कहा कि पीएम मोदी चतुराई से बोलते हैं। वह विपक्ष पर एजेंसियों को बदनाम करने का आरोप लगाते हैं लेकिन पूरा देश देख सकता है कि आज क्या हो रहा है, वे देख सकते हैं कि भारत में क्या हो रहा है, प्-ज्, म्क्, ब्ठप् के साथ क्या हो रहा है। देश में कैसे छापेमारी हो रही है दुनिया देख सकती है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गहलोत ने कहा कि इसको लेकर विपक्ष की बदनामी हो रही है। वह (प्रधानमंत्री) चतुराई से बोलते हैं और लोग उस पर विश्वास करते हैं क्योंकि यह प्रधानमंत्री की ओर से आ रहा है। हमें सच्चाई को आम लोगों तक ले जाना होगा, तभी बीजेपी बेनकाब होगी, सच्चाई सामने आएगी और हम गांधी के रास्ते पर चलेंगे।

Next Post

ईवीएम पर ममता के सवाल से मचा सियासी बवाल, बिहार सरकार के मंत्री ने दिया ये जवाब

पटना। उत्तर प्रदेश पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आ गए हैं। चार राज्यों में बीजेपी ने वापसी की है। इसेक साथ ही पंजाब में आप ने क्लीन स्वीप किया है। चुनाव की बात जब भी होती है और वोटिंग का वक्त आता है ईवीएम का जिन्न बाहर निकल आता है। […]

You May Like