12 साल बाद मिलेगा हल्दूपोखरा नायक के लोगों को पानी

News Hindi Samachar

हल्द्वानी: हल्दूपोखरा नायक के लोगों को 12 साल बाद पेयजल लाइन से पानी मिलेगा। यहां के लोग पिछले 12 साल से पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर थे। लोगों के लंबे संघर्ष के बाद अब जल संस्थान यहां पानी की लाइन बिछाने जा रहा है।

हल्दू पोखरा नायक की महिलाएं कुछ दिन पूर्व सामाजिक संगठन सच के साथ के सहयोग से  प्रशासन से मिले थे। संगठन कार्यकर्ता बीसी पंत ने बताया कि क्षेत्र में बहुत पुरानी लाइन होने के कारण लोगों को नए कनेक्शन नहीं मिल पा रहे थे।

इसके लिए संगठन ने महिलाओं को आगे आकर संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। संगठन की महिला मोर्चा की कविता ऐरी ने बताया कि क्षेत्रीय महिलाओं के संघर्ष से ही आज क्षेत्र में 12 साल बाद नई पेयजल लाइन बिछने जा रही है। इसे लेकर महिलाओं में बहुत खुशी का माहौल है।

क्षेत्र में बहुत पुरानी लाइन है। समय के साथ कई नए घर बने हैं जिनको अभी तक पेयजल कनेक्शन नहीं मिल पाया था। यहां टैंकरों से आपूर्ति होती है। अब जल जीवन मिशन के तहत यहां नई पेयजल लाइन बिछाई जानी है जिसमें जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

– रविशंकर लौशाली, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान

Next Post

सूबे में 330 एएनएम की होगी शीघ्र तैनाती: डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून: सूबे के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राजकीय चिकित्सालयों में एएनएम के रिक्त 330 पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से शीघ्र तैनाती दी जायेगी। ब्लॉक स्तर पर रोगी कल्याण समिति का गठन किया जायेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी जबकि जिला स्तर पर गठित जिला […]

You May Like