देश में कोरोना के 16,135 नए मरीज

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 16,135 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 13,958 है। जबकि कोरोना संक्रमित 31 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 28 लाख 79 हजार 477 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.53 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 13 हजार 568 पहुंच गई है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 4.85 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3 लाख 32 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 86 करोड़ 39 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Next Post

चारधाम यात्रा के लिए अब तक 25 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे

देहरादून: चारधाम यात्रा के लिए अब तक 25 लाख 38 हजार 287 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। हालांकि मानसून के चलते यात्रियों की संख्या में कमी आई है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा बारिश से आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। […]

You May Like