250 बच्चों को सम्मानित करेगा डीआईटी, बांटी जाएंगी लाखों की स्कॉलरशिप

News Hindi Samachar

27 अक्टूबर को विश्वविद्यालय में होगा आयोजन

देहरादून। डीआईटी यूनिवर्सिटी में आगामी 27 अक्टूबर को भव्य स्कॉलरशिप एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट होने वाले 250 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही होनहार छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।

जानकारी देते हुए डीआईटी विवि की रजिस्ट्रार डा. वंदना सुहाग ने बताया कि विवि में हर साल स्कॉलरशिप बांटी जाती है और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया जा रहा है। कार्यक्रम 27 अक्टूबर को विवि में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि विवि के वाइस चांसलर एन रविशंकर रहेंगे। इस बार 250 छात्र इस सम्मान समारोह का हिस्सा होंगे। सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र गेम्स, स्पोट्र्स, एडवेंचर, करचलर फेस्ट, साइंस प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट, रिसर्च, करियर गेटवे आदि कैटेगरी से होंगे। वहीं स्कॉलरशिप में 70 छात्रों को नवीन अग्रवाल स्कॉलरशिप दी जा रही है वहीं एक छात्र को डा.केजी पांडेय मेमोरियल स्कॉलरशिप व एक छात्र को सिददकप्रीत मेमोरियल स्कॉलरषिप दी जाएगी। डा. वंदना सुहाग ने कहा कि यह डीआईटी विवि के लिए बहुत ही गर्व का मौका रहता है जब एक से बढ़ कर एक होनहार छात्र यहां से स्कॉरशिप और सम्मान प्राप्त कर ले जाते है। इस मौके पर छात्रों के परिजनों को भी आमंत्रित किया जाता है कि वे भी उनकी इस खुशी का हिस्सा बनें।

Next Post

चकराता में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

देहरादून। प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एंव उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘भारत का अमृत महोत्सव‘‘ के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के सचिव […]

You May Like