दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर, ढोल नगाड़ों की गूंज

News Hindi Samachar

देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दी क्योंकि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 15 साल से काबिज बीजेपी को हराकर जीत दर्ज करते हुए दिल्ली एमसीडी से भाजपा का सफाया किया। आज सुबह से ही प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हुए और जैसे-जैसे रुझान आम आदमी पार्टी के पक्ष में आता है या वैसे वैसे लोगों का तांता लगता गया।
प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया एवं आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की इस मौके पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली एमसीडी के चुनाव में दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाते हुए यह संदेश देने का काम किया है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी के जो काम है उसके आगे झूठ फरेब, जात-पात नहीं चलेगा। इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं उत्तराखंड में आगामी नगर निगम चुनाव कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि दिल्ली के नगर निगम चुनाव से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश आया है एवं कार्यकर्ताओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है जिसका लाभ आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा उन्होंने दिल्ली की जनता को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में आर पी रतूड़ी, उमा सिसोदिया, नितिन जोशी, रजिया बेग, रविंद्र सिंह आनंद, विपिन खन्ना कमलेश रमन सीपी सिंह, सुधा पटवाल, दर्शन डोभाल, अशोक सेमवाल, रेहाना परवीन, सागर हुंडा, संध्या चौटाला, नीना वर्मा, पंकज अरोड़ा, मौजूद रहे।

Next Post

डी.आई.टी कॉलेज, देहरादून में राज्य स्तरीय नैक प्रत्यायन कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने डी.आई.टी कॉलेज, देहरादून में आयोजित उच्च शिक्षा चिंतन शिविर के अंतर्गत राज्य स्तरीय नैक प्रत्यायन कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने उच्च शिक्षा संस्थानों पर आधारित ’उत्तराखंड राज्य के नैक प्रत्यायन की क्वालिटी फैक्ट रिपोर्ट’, ’अनुशंसा रिपोर्ट’, एवं ’इनोवेशन […]

You May Like