राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि

News Hindi Samachar

नई दिल्ली (आईएएनएस): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोमवार 30 जनवरी को 75वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मैं बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं और उनके महान विचारों का स्मरण करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने राष्ट्र-सेवा में अपना बलिदान कर दिया। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनका बलिदान विकसित भारत के लिये काम करने के हमारे संकल्प को सदैव दृढ़ बनाता रहेगा।

Next Post

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज, ध्वजारोहण और रैली के साथ

श्रीनगर: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण और फिर ‘शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम’ में रैली के साथ होगा। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने रैली के लिए 20 से अधिक समान विचारधारा वाली पार्टियों को आमंत्रित किया है, जो विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का […]

You May Like