3 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री धामी

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री धामी रविवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे है। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सरकार के आला अफसरों की बैठक करने के बाद रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की योजनाओं के लिए नई दिल्ली जाएंगे। इस दौरान उनका केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम है।
दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी और पीएम मोदी आने वाले दिनों में प्रदेश भाजपा के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री चारधाम के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी देंगे।
उत्तराखंड में भाजपा विधायकों, सांसदों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाना है। जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली जुड़कर विधायकों और सांसदों को जीत का मंत्र देंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे।
एएनआई
Next Post

डीआईटी के पास मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

देहरादून: राजपुरा थाने से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक का शव डीआईटी के पास मिला है। पूरे मामले को पुलिस हत्या की दृष्टि से देख रही है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने दो संदिग्धों […]

You May Like