4 जिलों में भारी बारिश, येलो अलर्ट हुआ जारी

News Hindi Samachar

देहरादून: शनिवार को 4 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ-साथ तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

अगले तीन दिन तक प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं का असर कम हुआ है। इसके चलते 27 से 29 अगस्त तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।

Next Post

सीएम धामी ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित 2 फिल्मों के सदस्यों को दी शुभकामनाएं

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची में उत्तराखंड की दो लघु फिल्म ‘पाताल-ती’ के लिए के लिए बिट्टू रावत को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी एवं बेस्ट नॉन फीचर फिल्म हेतु सृष्टि लखेड़ा की गढ़वाली फ़िल्म ‘एक था गांव’ को चयनित किए जाने पर दोनों फिल्मों के सभी परिश्रमी […]

You May Like