5 अगस्त जम्मू कश्मीर के लिए मातम का दिन, बीजेपी पूरे देश में खुशियां मना रहीः महबूबा मुफ्ती

News Hindi Samachar

श्रीनगर। 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के कुछ प्रावधानों को खत्म किए जाने का संसद में पहली बार ऐलान हुआ था। इसके बाद यह तय हो गया था कि देश की सत्तारूढ़ भाजपा जिस एक देश, एक विधान एक संविधान की बात करती रही है उसे वह पूरा करने जा रही है। आज 5 अगस्त 2021 को भाजपा इसे लेकर खुशियां मना रही है। इसे लेकर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तंज कसा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए मातम का दिन है। अफसोस की बात है कि ठश्रच् पूरे देश में खुशियां मना रही हैं। 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को खघ्त्म करने का जो फैसला किया था उस फैसले को भाजपा को वापस लेना होगा।
आज के दिन को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये 5 अगस्त ही है, जब 2 साल पहले देश ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और सशक्त किया था। 5 अगस्त को ही, आर्टिकल-370 को हटाकर जम्मू कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार, हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था। एक संवाददाता सम्मेलन मे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज 5 अगस्त का शुभ दिन है। 2 वर्ष पहले आज ही के दिन अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ।

Next Post

शिवपुरी की बाढ़ में फंसे मगरमच्छ को युवकों ने रस्सी से बांधा

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से स्थिति भयाभय हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा भी किया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग के 1250 से अधिक गांवों में […]

You May Like