8 दिसम्बर को सचिवालय में अवकाश घोषित

News Hindi Samachar
देहरादून: वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत शासन ने 8 दिसम्बर को सचिवालय में अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि 16 दिसम्बर को सचिवायल खुला रहेगा।
गुरूवार को यहां सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 8-9 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत तथा उत्तराखण्ड सचिवालय द्वारा की गयी विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए सम्यक विचारोपरान्त शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 8 दिसम्बर को सचिवालय में अवकाश रहेगा। इस अवकाश के स्थान पर 16 दिसम्बर दिन शनिवार को उत्तराखण्ड सचिवालय खुला रखा जाएगा तथा सामान्य कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किये जायेंगे।
Next Post

लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: कनाडा में रह रहे बेटे का मित्र बताकर साढे नौ लाख रूपये की ठगी करने वाले को एसटीएफ टीम ने राजस्थान से गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ। जिसमें अज्ञात […]

You May Like