शराब के ठेके के पास मिला अधजला शव, इलाके में दहशत का माहौल 

News Hindi Samachar

हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांगड़ी स्थित शराब के ठेके के पास एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसओ नितेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त कराने में टीमें जुटी हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Next Post

अनिल कपूर ने शुरू की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

फिल्म जगत के सुपरस्टार अनिल कपूर जल्द ही आगामी फिल्म ‘सूबेदार’ में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. एक्शन-ड्रामा फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। सुरेश त्रिवेणी ने मनोरंजन जगत […]

You May Like