बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उत्तराखण्ड की जनता को भिखमंगों की संज्ञा देने पर आप कार्यकताओं ने बीजेपी का पुतला फूंका

News Hindi Samachar

देहरादून एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उत्तराखण्ड की जनता को भिखमंगों की संज्ञा देने पर आप धर्मपुर के कार्यकताओं में लालपुल-महंत हॉस्पिटल चौक पर बीजेपी का पुतला फूंका।

आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता ने सीधे-सीधे उत्तराखण्ड की जनता को भीखमंगा कहा, उत्तराखण्ड की देवतुल्य – स्वाभिमानी जनता को इस प्रकार अनर्गल कहने कर बीजेपी को जवाब देना होगा और उत्तराखण्ड की जनता से माफी मांगनी होगी।

आप पार्टी ने उत्तराखण्ड की जनता को उनके हक की 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो बीजेपी बौखलाहट में आ गई और इनके प्रवक्ता उत्तराखण्ड की जनता को भीखमंगा कहने लगे। आम आदमी पार्टी इसके विरोध में आज 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रही और हमारी मांग है बीजेपी को उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता से माफी मांगनी चाहिए।

पुतला दहन के दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी,प्रवक्ता संजय भट्ट, योगेंद्र चौहान, संगठन मंत्री सुशील सैनी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर, श्याम बाबू पांडे, रेहाना परवेज़, सीमा रावत, पप्पू यादव, राजेश कश्यप, रविन्द्र पडियार, आजाद परवेज़, आकेश भट्ट, अरविंद गुरुंग, विचित्र नारायण मिश्र सहित अन्य कार्यकता मौजूद रहे।

Next Post

मुफ्त बिजली देने वाली पार्टियों से जनता करें सवाल: नेगी

प्रदेश पर है 58000 करोड़ से अधिक का कर्ज प्रतिवर्ष 160-170 करोड़ यूनिट्स चली जाती है लाइनलॉस में! 600-700 करोड़ की चपत प्रतिवर्ष लगती है लाइनलॉस से कुल वितरण एवं ए.टी. एंड सी हानियां हैं 30- 35 फीसदी कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए लिया जा रहा कर्ज पर कर्ज […]

You May Like