हरिद्वार। अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र एवं श्री रामजी शरण शर्मा ने रोड़ी बेलवाला, बैरागी कैम्प और गौरीशंकर दीप क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम अपर मेलाधिकारीगण रोड़ी बेलवाला पहुंचे, वहां उन्होंने सड़कें कितनी चौड़ी हैं, आदि का निरीक्षण करने के पश्चात रोड़ी वेलवाला में 20 बेड का बन रहे अस्पताल के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। तत्पश्चात अपर मेलाधिकारीगण बैरागी कैम्प पहुंचे। वहां उन्होंने निर्मित हो रहे 20 बेड के हाॅस्पिटल की क्षमता को भारत सरकार की गाइडलाइन को देखते हुये बढ़ाकर 50 बेड करने की संभावना पर विचार करने की बात कही। उन्होंने वहां उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट से वहां बन रहे सुलभ शौचालय एवं कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी ली।
अपर मेलाधिकारियों ने इसके बाद गौरीशंकर दीप का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने टिन से किये जा रहे बैरिकेडिंग के बारे में वहां उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली तथा अधिकारियों को मौके पर ही कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। अपर मेलाधिकारियों ने गौरीशंकर दीप में भी बन रहे 20 बेड के हाॅस्पिटल की क्षमता को भारत सरकार की गाइड लाइन को देखते हुये बढ़ाकर 50 बेड करने की संभावना पर विचार करने की बात कही।
इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री अजय वीर सिंह, तहसीलदार श्री मंजीत सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डाॅ0 सचिन चौबे एवं विनय त्यागी सहित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
साधारण परिवार ने किया श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान में आसाधारण समर्पण
Fri Jan 29 , 2021
You must be logged in to post a comment.