खेरसान से रूसी सेनाओं के पीछे हटने के ऐलान के बाद यूक्रेनी सेना संभल कर बढ़ रही आगे

News Hindi Samachar

कीव: रूसी सेना के खेरसान से सेना वापसी के ऐलान के बाद यूक्रेन की सेना संभल कर आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही यूक्रेन ने पलायन कर चुके अपने नागरिकों को लौटने में जल्दबाजी न करने की चेतावनी दी है। यूक्रेनी सेना को खेरसान शहर के आसपास बारूदी सुरंगों का जाल बिछा होने की आशंका है। वैसे सूचनाएं आ रही हैं कि खेरसान शहर में अभी भी हजारों रूसी सैनिक मौजूद हैं।

यूक्रेन के सेना प्रमुख वैलेरी जालुझनी ने कहा है कि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि खेरसान से रूसी सैनिक निकल गए हैं। बावजूद इसके यूक्रेनी सेना बुधवार को सात किलोमीटर आगे बढ़ी है और उसने दर्जन भर गांवों व अन्य ठिकानों को आजाद कराया है।

यूक्रेनी सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके सैनिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सतर्कता बरतते हुए आगे बढ़ रहे हैं, खेरसान में दाखिल होने के लिए जल्दबाजी नहीं की जाएगी। वैसे यूक्रेनी सेना अब खेरसान शहर से 55 किलोमीटर दूर है। वहां के एक गांव में यूक्रेनी सैनिकों के पहुंचने और वहां पर ग्रामीणों के साथ यूक्रेनी झंडा फहराने का वीडियो यूक्रेन के सरकारी टेलीविजन पर दिखाई दिया है।

Next Post

देहरादून में 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगा शीतकालीन विधानसभा सत्र

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र अस्थाई राजधानी देहरादून में 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगा। अपर सचिव विधायी महेश कौशिबा ने इस जानकारी की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, सत्र आयोजित करने की सूचना विधानसभा को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने […]

You May Like