अमित शाह ने देशवासियों से की अपील, कहा- 9 से 15 अगस्त तक तिरंगा लहराएं और वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करें

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से अपील की है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आगामी 9 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा लहराकर https://harghartiranga.com वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड करें।

X प्लेटफार्म पर किए गए एक पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग, निष्ठा व शांति का प्रतीक है। #HarGharTiranga अभियान आजादी के नायकों को याद करने, राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर यह अभियान बीते 2 वर्षों से जन-जन का अभियान बन गया है। आगामी 9 से 15 अगस्त तक आप भी अपने घरों में तिरंगा लहराकर https://harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी अपलोड करें।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य है कि हर भारतीय अपने घर में तिरंगा लहराकर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दे। यह अभियान पिछले दो वर्षों से जन-जन का अभियान बन चुका है और अब यह समय है कि हर भारतीय इसे और अधिक उत्साह के साथ मनाए।

कैसे करें पार्टीसिपेट-
9 से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा फहराएं। तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी लें। harghartiranga.com पर जाकर अपनी सेल्फी अपलोड करें।

Next Post

आपदा में फंसे नौ हजार श्रद्धालुओं को निकाला सकुशल

अभी भी फंसे है एक हजार तीर्थयात्री , हवाई व जमीनी बचाव अभियान जारी आपदा की विभिन्न घटनाओं में 15 की मौत देहरादून। केदार आपदा के बाद विभिन्न बचाव टीम ने कुल 9099 श्रद्धालुओं को सकुशल निकाल चुकी हैं। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 31 जुलाई को अतिवृष्टि […]

You May Like