अंकिता भंडारी हत्याकांडः 19 तारीख को होगी मुख्य आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई

News Hindi Samachar

नैनीताल: हाईकोर्ट ने बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या की जमानत याचिका की अगली सुनवाई के लिए 19 दिसंबर की तिथि तय की है। न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई।

पौड़ी जिले के डोभ श्रीकोट की अंकिता भंडारी वनंत्रा रिजॉर्ट ऋषिकेश में नौकरी करती थी। रिजॉर्ट स्वामी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित पर अंकिता भंडारी की हत्या का आरोप है। इन तीनों पर पर चीला बैराज में अंकिता को धक्का देकर मार डालने का आरोप है।  पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। तबसे सभी आरोपी जेल में हैं।

Next Post

पाला जमने से वाहनों की आवाजाही हुई जोखिमभरी

उत्तरकाशी: बीते दिनों पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद उत्तराखण्ड में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही पाला जमने से वाहनों की आवाजाही भी जाखिमभरी बनी हुई है। गुरूवार को यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में चटख धूप निकली  । लेकिन बीते दिनों बारिश-बर्फबारी […]

You May Like