आप भी करवा रही हैं लिप फिलर? ये बात ध्यान रखें वरना होठों को हो सकता है नुकसान

होठों को खूबसूरत बनाने के लिए लोग कई प्रयास करते हैं। वही लिप फिलर होठों को बड़ा और भरा हुआ दिखने में काफी मदद करता है. यह एक लोकप्रिय तरीका है, जिससे होंठ भरे हुए दिखते हैं। यह हयालुरोनिक एसिड जैसे पदार्थों को इंजेक्ट कर किया जाता है, जो होठों को अस्थाई रूप से प्लंप करता है।

लिप फिलर
अधिकतर लड़कियां होठों को भरा हुआ बनाने के लिए लिप फिलर करवाती है। लेकिन क्या आप जानती हैं, ऐसा करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है? अगर नहीं तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ खास बातें बताएंगे, जो लिप फिलर करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होती है।

इन बातों का रखें ध्यान
लिप फिलर कराते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, जैसे कि जब भी आप लिप फिलर करवाए, तो ध्यान रहे इस प्रकार का ट्रीटमेंट किसी अच्छे कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर की निगरानी में रहकर ही कराएं. क्योंकि कई बार किसी लोकल सैलून में लिप फिलर करने से नैक्रोसिस होने का खतरा बना रहता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें तरीका मालूम नहीं होता है और वह गलत तरीके से इंजेक्शन को इंजेक्ट कर देते हैं, इससे ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है. जो शरीर पर खतरनाक प्रभाव डाल सकता है।

लिप फिलर कराने की सही उम्र
जब भी आप लिप फिलर करवाए, तो डॉक्टर को अपनी अपेक्षाएं जरूर बताएं ताकि सही तरीके से आपका ट्रीटमेंट हो सके. जानकारी के मुताबिक लिप फिलर हमेशा 18 साल की उम्र के बाद ही करना चाहिए। इससे पहले करने पर त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती है। लिप फिलर का असर 8 महीने से लेकर 2 साल तक रहता है, इसकी वैलिडिटी खत्म होने पर आप दोबारा इसे करवा सकते हैं. लेकिन 1 साल का गैप देने के बाद ही करवाएं।

साइड इफेक्ट से बचे
ध्यान रहे कुछ लोगों को लिप फिलर कराते वक्त इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं. जैसे सूजन, लालिमा, खरोंच आदि. यही नहीं कुछ लोगों को इससे संक्रमण भी फैल सकता है, जो उनकी त्वचा के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. हर किसी की त्वचा अलग-अलग होती है, इसलिए आप लिप फिलर कराने से पहले इन सभी बातों का ध्यान रखें और डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

गर्भवती या स्तनपान करने वाली महिलाओं को लिप फिलर्स करने से बचना चाहिए। अगर वे फिर भी लिप फिलर करने की इच्छा रखती है, तो उन्हें अपने डॉक्टर से इस बारे में चर्चा करनी चाहिए. खूबसूरत होठ पाने के लिए लिप फिलर एक बेस्ट ऑप्शन माना गया है, लेकिन इसके बारे में जानकारी होना और अच्छे डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी होता है।

Next Post

विपक्षी पार्टियों को सबक सिखाकर, भाजपा को समर्थन देगी जनता- सीएम

मुख्यमंत्री धामी ने जालंधर में होटल व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों के साथ की बैठक जालंधर/ देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जालंधर, पंजाब में होटल व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के महायज्ञ में सबने भाग लेना है। उन्होंने सभी से संसदीय क्षेत्र जालंधर से […]

You May Like