आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार, पति को बचाने कोर्ट पहुंची महिला

News Hindi Samachar
देहरादून: आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार आईएएस रामबिलास यादव की पत्नी कुसुम यादव पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आईएएस की पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे आईएएस रामबिलास यादव की पत्नी कुसुम यादव को भी विजिलेंस गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। विजिलेंस ने कुछ दिनों पहले कुसुम यादव और उनकी बेटी को पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा था। वहीं, मामले में जब आईएएस रामबिलास यादव से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि सारा हिसाब-किताब उनकी पत्नी कुसुम यादव के पास ही है। ऐसे में कुसुम यादव ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।
Next Post

लोहे की रॉड से की मारपीट, छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज

देहरादून: थाना सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत शीशमाबाड़ा में बीती रात्रि को कुछ युवकों ने जमकर मारपीट की। आरोपियों ने लोहे की रॉड आदि से मारपीट की। इस हमले में दो लोग लहूलुहान हो गए और कुछ अन्य लोगों को गंभीर चोटें आयी। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के […]

You May Like