अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत बच्चों को इंग्लिस मीडियम विद्यालय की तर्ज पर अच्छी शिक्षा गृहण करने का मौका मिलेगा:अरविन्द पाण्डेय

News Hindi Samachar

रूद्रपुर । प्रदेश के शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने आज अटल उत्कृष्ट आदित्य नाथ झा राजकीय इण्टर कालेज का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। उन्होने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत पूरे प्रदेश में 190 विद्यालयो का चयन हुआ है। उन्होने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड से दो-दो विद्यालयों को चयनित किया गया है।

उन्होने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत बच्चों को इंग्लिस मीडियम विद्यालय की तर्ज पर अच्छी शिक्षा गृहण करने का मौका मिलेगा जिससे शिक्षा की गुणवत्ता व बच्चों के भविष्य में बेहतर सुधार होगा। उन्होने कहा कि उन बच्चों के लिये जो इंग्लिश मीडियम में पढाई से वंचित रह जाते थे उनके लिये अटल उत्कृष्ट विद्यालय उत्तराखण्ड में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होने कहा कि हमारे प्रदेश के सभी शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य किया है जिससे नीति आयोग के सर्वे में देश में चैथा स्थान उत्तराखण्ड को प्राप्त हुआ हैं। उन्होने शिक्षको से कहा कि हमे और अधिक मेहनत करने की जरूरत ताकि प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हो सकें। उन्होने सभी शिक्षको से अपील की है कि हमे अटल उत्कृष्ट विद्यालयो को एक अच्छी शुरूआत देनी होगी।

इस दौरान मंत्री द्वारा आज आदित्य नाथ झा राजकीय इण्टर कालेज के परिसर में वृक्षा रोपण किया गया। उन्होने गौरादेवी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमे माता गौरादेवी के पग चिन्हो पर चलना होगा और प्रकृतिक को संरक्षित करना होगा। तभी पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है। उन्होने आम लोगों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति वृक्षा रोपण करे ताकि आने वाली पीढी को आॅक्सीजन की कमी से न जुझना पडे़। उन्होने कहा कि आज उत्तराखण्ड में आॅक्सीजन की अपार सम्भावनाये है हम सभी को मिल कर इसे संरक्षित करना होगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, अपर निदेशक शिक्षा रघुनाथ आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, प्रधानाचार्य केके शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दकी, समाज सेवी विवेक सक्सेना आदि उपस्थित थे।

Next Post

धामी कैबिनेट ने 09 महत्वपूर्ण निर्णयों पर लगाई मुहर

देहरादून।कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने आज हुई कैबिनेट की जानकारी देते हुए बताया कि   11 प्रस्तावों पर विचार किया गया जिसमें 09 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए । आज कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय।कैम्पा अधिसूचना के अन्तर्गत प्राधिकरण के वार्षिक लेखा वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15,2015-16, 2016-17 […]

You May Like