उत्कृष्ट कार्य करने वालीं आशा कार्यकत्री सम्मानित

News Hindi Samachar

स्पीकर ने आशा बहनों की मेहनत को सराहा

कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने “आशा कार्यकर्ता समेल्लन” में आशा बहनों को संबोधित कर सम्मानित किया। चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, जिला आशा प्रशिक्षण केंद्र,आस्था सेवा संगठन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आशा सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी आशा कार्यकत्रियों को क्षेत्र व समाज के बीच में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है और आशा बहनों के माध्यम से ही हम इस कार्य में सफल हो पा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता बिल पास होने की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्त्री एक जननी है और उसका सम्मान हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है

इस अवसर पर पर्यावरण विद सच्चिदानंद भारती , डॉ पारुल गोयल , राकेश चंद्रा , संगीता , अनिता भारद्वाज , महेश्वरी देवी ,अनिता गौड़ , नीरू बाला खंतवाल , आदि लोग उपस्थित रहे ।

Next Post

गरीबी पर गोलमाल

हरिशंकर व्यास श्वेत पत्र में नहीं बताया गया कि किस आधार पर सरकार गरीबी का आकलन कर रही है। यह इसलिए हैरान करने वाली बात है क्योंकि अंतरिम बजट पेश करने से पहले भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार की ओर से तैयार एक लंबी चौड़ी रिपोर्ट जारी की गई। […]

You May Like