विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में किया ध्वजारोहण

News Hindi Samachar

भराड़ीसैंण। विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर लोक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए चमोली जिले की देवकी भंडारी द्वारा 10 लाख रुपए दान स्वरूप देने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने उन्हें सम्मानित किया साथ ही विभिन्न विद्यालयों के 10 मेधावी प्रतिभावान छात्रों का भी सम्मान कर प्रत्येक छात्र को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पांच- पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की किया।


भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण करने के पश्चात श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुझे ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह राष्ट्र निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा है कि राष्ट्र की सुरक्षा एवं समृद्धि में कहीं न कहीं उत्तराखंड के हर व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण में हुए शहीदों को नमन करते हुए कहा है कि इस प्रदेश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के प्रति भी अपनी सद्भावना प्रकट करता हूं। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस राज्य को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है। उन्होंने भराड़ीसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी स्थापित करने में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और इसे उत्तराखंड के जन भावनाओं के सम्मान की बात कही ।
भराड़ीसैंण मे बजट सत्र की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा सभा मंडप का भी मौका मुआयना कर सभी तैयारियों का जायजा भी लिया और बजट सत्र संचालित करने के लिए तैयारियों की दृष्टि से सभी तैयारियों पर संतोष प्रकट किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के अवसर पर गैरसैण के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गंगा सिंह पवार, खिलाफ सिंह गुसाईं, अतुल शाह, बलवंत सिंह, एल.पी सती, एडीएम चमोली अनिल चिनियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद, समीर मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, बलबीर सिंह कटेत, अवतार सिंह नेगी, अरुण मैथानी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Next Post

गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय में ध्वजारोहण के पश्चात् किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

गणतंत्र की गरिमा को बनाये रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को देना होगा क्षमतानुसार योगदान : डाॅ. कुमकुम रौतेला, उच्च शिक्षा निदेशक हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के सदस्य श्रीमहन्त राधे गिरि जी महाराज व अर्थशास्त्र […]

You May Like