बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 3,000 रन

News Hindi Samachar

गाले: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। आजम श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

आजम ने मैच में 104 गेंदों में 55 रन बनाए, जो टेस्ट में उनका 22वां अर्धशतक है। उन्हें स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

आजम ने अब अपनी 73 टेस्ट पारियों में 47.26 की औसत से कुल 3,025 रन बनाए हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उनके नाम 7 शतक और 22 अर्धशतक हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने पांचवें दिन समाचार लिखे जाने 3 विकेट पर 275 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 39 और अब्दुल्लाह शफीक 129 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान जीत से अब 67 रन दूर है।

पांचवें दिन समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 275 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 39 और अब्दुल्लाह शफीक 129 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान जीत से अब 67 रन दूर है।

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी मे 222 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए और श्रीलंका ने चार रनों की बढ़त हासिल की। जवाब में श्रीलंका की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 337 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 342 रनों का लक्ष्य रखा।

Next Post

श्रीलंकाई संसद ने रानिल विक्रमसिंघे को चुना नया राष्ट्रपति

कोलंबो: अभूतपूर्व आर्थिक व राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे नये राष्ट्रपति चुने गए हैं। जनाक्रोश और संकट की भयावहता के चलते श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति का चुनाव आम जनता के स्थान पर संसद में किया गया और 134 सांसदों के वोट पाकर विक्रमसिंघे राष्ट्रपति बनने में […]

You May Like