बिहार के मंत्री कार्तिकेय सिंह ने दिया इस्तीफा

News Hindi Samachar

पटना: बिहार की महागठबंधन सरकार में मंत्री बनने के बाद से लगातार विवादों में चल रहे कार्तिकेय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें बुधवार सुबह ही कानून मंत्रालय से हटाकर गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बनाया गया था। रात उन्होंने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी। कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे। गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन सरकार को बने अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इससे पहले राजद के बिहार में सीबीआई एंट्री को बैन करने की बात पर भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि पता नहीं कौन क्या-क्या बोलता है। अब राजद कोटे के मंत्री कार्तिकेय सिंह के इस्तीफे से लगता है कि महागठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Next Post

देश में कोरोना के 7,946 नए मरीज मिले, 25 संक्रमितों की मौत

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 7,946 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 9,828 है। जबकि कोरोना संक्रमित 25 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में […]

You May Like