बाइक सवार दम्पति को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत

News Hindi Samachar

हरिद्वार: बाइक पर सवार दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। यह हादसा लंढ़ौरा में हुआ।

गंगनहर कोतवाली रुड़की क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बुजुर्ग दंपति बाइक पर सवार होकर लंढौरा स्थित एक रिश्तेदारी में किसी की मौत पर शोक जताने गए थे। जब वो लौट रहे थे तो लंढौरा में एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार पत्नी 60 वर्षीय इशरत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गया।

Next Post

जिले में ट्रांसफर के लिये जनपद स्तर के अधिकारियों को मिलेगा अधिकार

देहरादून: शिक्षा विभाग का अंतर्गत होने वाले शिक्षकों के स्थानांतरण में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिए गए हैं। दुर्गम क्षेत्रों में वर्षों से सेवारत शिक्षकों का स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा गया है। जिले में स्थानांतरण करने की अनुमति जनपदीय अधिकारियों दी […]

You May Like