बीजेपी नेता और पत्नी ने युवक को सरेआम पीटा

News Hindi Samachar

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की दबंगई करने का मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के बाद बीजेपी नेता और उसकी पत्नी द्वारा एक युवक को पुलिस की मौजूदगी में सड़क पर सरेआम पिटाई की। पुलिस कई देर तक मामले को शांत करने में जुटी रही। वहीं अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है। बीजेपी नेता अंकुश मल्होत्रा अपनी पत्नी के साथ ज्वालापुर की ओर से आ रहे थे, इसी बीच स्कूटी सवार दो युवक से उनकी कुछ कहासुनी हो गई। युवक स्कूटी लेकर वहां से निकलने लगे। मगर भाजपा नेता ने उनका पीछा कर उनको चंद्राचार्य चैक पर रोक लिया। साथ ही एक युवक मौके से भाग गया। लेकिन मौके पर पकड़े गए एक युवक को भाजपा नेता और उनकी पत्नी ने सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। वहीं इस पूरी घटना में पुलिस मूकदर्शक बनी रही है। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। वहीं ज्वालापुर कोतवाली इंचार्ज प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि इस तरह का एक वीडियो सामने आया है। मगर अभी पीटने वाले युवक की पहचान नहीं हो पाई है। किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Next Post

कुंभ मेला अधिकारी ने आईजी मेला के साथ कुंभ मेला क्षेत्र एवं अखाड़ों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया

हरिद्वार। महाकुंभ मेले की तैयारी को लेकर आज कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने आईजी मेला संजय गुंज्याल के साथ कुंभ मेला क्षेत्र एवं अखाड़ों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहले मायापुर स्थित श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े में पहुंचे। यहां उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

You May Like