पीएम को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने पाक विदेश मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

News Hindi Samachar

देहरादून: भाजपा ने पीएम को लेकर पाक विदेश मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में प्रदेशभर में जबरदस्त प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा आतंकवाद की शरणस्थली पाकिस्तान को अब दुनिया से खैरात भी मिलनी बंद हो गयी है तभी बोखलाहट में वह विश्व मे सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को लेकर घटिया बयानबाजी पर उतर आए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर आज सभी जनपदों में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा यूएनओ में पीएम मोदी पर दिए अपमानजनक बयान के खिलाफ सड़कों पर उतरे। इसी क्रम में राजधानी देहरादून में बीजेपी महानगर कार्यालय से घंटाघर चौक तक आक्रोश रैली निकालकर बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका ।

इस दौरान बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद के ज़ोरदार नारे के साथ पाकिस्तान सरकार से माफी मांगने की मांग की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, आज पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को भारत दुनिया के सामने बेनकाब कर चुका है यही वजह है कि कोई देश उसके साथ नही है और दुनिया से मिलने वाली सभी मदद बंद होने से वह कंगाली की कगार पर है।

बौखलाहट में अपनी हदे पार कर रहे है पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को तत्काल उनकी सरकार को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के इस अपमान से देशवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओ में बेहद रोष है जिसका प्रकटीकरण आक्रोश रैली के माध्यम से किया गया है।

इस रैली में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, पुनीत मित्तल, देवेंद्र भसीन, नेहा जोशी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, जोगेंद्र पुंडीर, सुनीता विद्यार्थी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Next Post

डेढ़ साल से फरार बीस हजारी इनामी बदमाश पकड़ा

हल्द्वानी: डेढ़ साल से चकमा दे रहा इनामी बदमाश आदित्य उर्फ सोनू आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस टीम ने उसे झुंझुनू राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाश आदित्य पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। शुक्रवार को मामले का खुलासा करते […]

You May Like