भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का उत्तरकाशी दौरा संगठन जुटा तैयारियों में

Joshna Aswal

उत्तरकाशी:  भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उत्तरकाशी जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेगें। 6 एवं 7 अप्रैल को उत्तरकाशी में प्रस्तावित दौरे को लेकर शुक्रवार उत्तरकाशी जिले के प्रभारी व बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बीजेपी संगठन की बैठक लेने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए।

इससे पूर्व बीजेपी कार्यालय ज्ञानसू उत्तरकाशी में जिले के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के उत्तरकाशी जिले में प्रथम दौरे को ऐतिहासिक बनाना है।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक डामटा होते हुए बड़कोट में 6 अप्रैल को पहुंचेंगे इसी दिन युवा मोर्चा संगठन के लोग रैली का आयोजन करेंगे।। रात्रि विश्राम बड़कोट के बाद 7 अप्रैल को ब्रहमखाल, डुंडा होते हुए उत्तरकाशी शहर पहुंचेंगे। उत्तरकाशी शहर में स्वागत यात्रा रैली के बाद हनुमान चैक में जनसभा का आयोजन होगा।

तैयारियों की बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने पी डब्लू डी निरीक्षण भवन में प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी के साथ प्रदेश सरकार की उपलब्धि का ब्यौरा दिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश चैहान, महामंत्री हरीश डंगवाल, निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, जयप्रकाश भट्ट, दुग्ध संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र नौटियाल, गढ़वाल संयोजक पवन नौटियाल, सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम रावत, मंडल अध्यक्ष देशराज बिष्ट, दुर्गेश सिलवाल, मुकेश टम्टा, धीरेंद्र रावत, सूरत गुसाईं,, जनजाति के दलबीर नेगी, भगवान सिंग,सभासद देवेंद्र, मनोज, निदेशक विजय संतरी, जयबीर चैहान, सुधा गुप्ता, सविता रावत, चंद्रा नेगी, ओबीसी के जिलाध्यक्ष राजेश राणा मीडिया से विजयपाल मखलोगा, हर्ष अग्निहोत्री, अवतार नेगी, खुशाल सिंग नेगी, युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष हरोमोहन राणा,सोबन सिंह राणा, विक्रम पंवार, जीतलाल , सुरेन्द्र राणा , गिरीश रामोल, भारत भूषण,पूर्व जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह पंवार , सुरेश चैहन , भूपेंद्र चैहान आदि उपस्थित थे।

Next Post

वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरा वाहन पकड़ा

-तस्कर वन विभाग कर्मचारियों से धक्का-मुक्की कर फरार हल्द्वानी:  तराई पूर्वी वन प्रभाग की डोली रेंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से खैर लेकर जाते हुए एक छोटा हाथी वाहन पकड़ा है। बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत 2 लाख रुपये के करीब बताई […]

You May Like