भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने डॉ.अम्बेडकर और इन्द्रमणि बड़ोनी को किया याद

News Hindi Samachar

देहरादून: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के सेनानियों को स्मरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को महेंद्र भट्ट ने घंटाघर स्थित राज्य आंदोलनकारी इंद्रमणि बड़ोनी और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहा कि राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्व. इंद्रमणि बड़ोनी ने व्यक्तित्व और कृतित्व से पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हम सब जिस उत्तराखंड के अंग है उसके निर्माण में उन्होंने तन मन धन न्यौछावर कर दिया। ऐसे प्रखर आंदोलनकारी को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वर्गीय बड़ोनी के साथ-साथ कई नाम और अनाम आंदोलनकारी ऐसे हैं जिन्होंने प्रदेश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। मैं उनको नमन करता हूं।

संविधान निर्माता और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो कार्य किया है उसे युगों युगों तक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में कार्यक्रम को वृहद रूप से मनाया जा रहा है।

Next Post

श्री बद्रीनाथ धाम में नर नारायण जयन्ती उत्सव हुआ शुरू

देहरादून: श्री बदरीनाथ धाम में दो दिवसीय नर-नारायण जयंती उत्सव का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। उत्सव डोली यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। उत्सव डोली यात्रा से पूर्व प्रातः भगवान बदरी विशाल का नित्य-नियम महाभिषेक पूजन और बालभोग भोग पूजा के उपरांत श्री बदरीनाथ मंदिर के मुख्य […]

You May Like