भाजपा प्रदेशभर के 252 मंडलों में अंकिता को देगी श्रद्धांजलि

News Hindi Samachar

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 30 सितंबर (शुक्रवार) को प्रदेश भर में दिवंगत अंकिता को श्रद्धांजलि देगी।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आहवान पर राज्य के 252 मंडलों मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों मे कैंडिल मार्च निकाला जाएगा।

उन्होंने हरिद्वार निकाय चुनाव मे विजयी प्रत्याशियों से किसी भी तरह का जश्न न मनाने की अपील की। भट्ट ने कहा की राज्य की बेटी अंकिता हत्याकांड से राज्य मे शोक की लहर है और ऐसी स्थिति मे इस तरह के कार्यक्रमों से बचा जाय।

महेन्द्र भट्ट ने कहा कि अंकिता मामले में सरकार पूरी नजर बनाये हुए है और जांच एजेंसी तत्परता से जुटी हुई है।अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मामले के फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने को सीएम ने कोर्ट से अनुरोध किया है। सरकार पूरी तरह से अंकिता के परिवार के साथ दुःख की घड़ी में खड़ी है।

Next Post

इंडोनेशिया के जंगल में फिर से खिला दुनिया का सबसे बड़ा फूल

जकार्ता: दुनिया का सबसे बड़ा फूल रैफलेसिया इंडोनेशिया में फिर से खिला है। यह जानकारी जंगल में ट्रैकिंग करने गए एक आदमी ने दी। जानकारी के मुताबिक इस फूल के पूरा खिलने पर इसका व्यास तीन फीट तक हो सकता है। बाकी फूलों की तरह इसमें से सुगंध की जगह […]

You May Like