निकाय चुनाव 2025- 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला 

News Hindi Samachar

11 नगर निगमों समेत 100 निकायों में चुनाव जारी 

25 जनवरी को होगी विजेताओं की घोषणा

देहरादून। आज उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव हो रहे हैं। कुल 100 नगर निकायों में आज 5405 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। इन 100 नगर निकायों में 11 नगर निगम हैं। 43 नगर पालिकाएं हैं। 46 नगर पंचायत चुनाव हैं। आज हो रहे मतदान के बाद 25 जनवरी को इन मतों की गणना होगी और विजेताओं की घोषणा होगी। अभी तक राजनीतिक दलों के उम्मीदवार और उनके समर्थक अपने पक्ष में मतदान की अपील करने के लिए उनके दरवाजे पर पहुंचे थे। अब मतदाताओं की बारी है। मतदान केंद्र के अंदर वोट की चोट से वे किसी उम्मीदवार की चुनावी नैया पार लगाएंगे तो किसकी डुबा देंगे।

प्रदेश और अधिकांश निकायों में सत्तारूढ़ होने की वजह से भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर है तो वहीं सत्तारोधी रुझान के दम पर कांग्रेस नगर निगमों से लेकर नगर पालिका और नगर पंचायतों में उलटफेर करने की उम्मीद लगाए बैठी है। उधर, भाजपा और कांग्रेस में उभरे असंतोष और भड़की बगावत का लाभ उठाने के लिए निर्दलीय भी ताक में हैं।

Leave a Reply

Next Post

उत्तराखंड सरकार लागू करने जा रही "यूनिफॉर्म सिविल कोड"

यूसीसी अधिनियम राज्य के सभी निवासियों पर होगा लागू  ‘वैवाहिक शर्तों और व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत विधिक ढांचा’ देहरादून। उत्तराखंड सरकार सामाजिक समरसता और व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए “यूनिफॉर्म सिविल कोड अधिनियम, 2024” को लागू करने जा रही है। यह अधिनियम राज्य […]

You May Like