बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप: पोनप्पा-सिक्की की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में हारकर बाहर

News Hindi Samachar
टोक्यो: अश्विनी पोनप्पा और रेड्डी एन सिक्की की भारतीय जोड़ी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 के महिला युगल वर्ग के अपने दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई है। भारतीय जोड़ी को बुधवार को दूसरे दौर के मुकाबले में चीन की चेन किंग चेन और जिया यी फैन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। कोर्ट 1 पर खेले गए इस मुकाबले में चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-15, 21-10 से हराया। इस मैच में भारतीय जोड़ी पूरी तरह से रंगहीन रही और चीनियों की तीव्रता और शॉट-मेकिंग की बराबरी नहीं कर सकी। नतीजा भारतीय जोड़ी सिर्फ दो सीधे गेम में बाहर हो गई। कोर्ट 3 पर खेले गए एक अन्य महिला युगल मैच में, भारतीयों को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी पूजा संतोष और संजना दांडू की जोड़ी को ली सो-ही और शिन सेउंग चान की दक्षिण कोरियाई जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। कोरियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 21-15, 21-7 से हराया।
Next Post

ऋतु खंडूड़ी ने कनाडा में उत्तराखंड की ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहन सम्मेलन में किया प्रतिभाग

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कनाडा हेलीफैक्स, नोवा स्कोटिया में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के 65वें सम्मेलन में उत्तराखंड की पहचान ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहन कर प्रतिभाग किया। सम्मेलन में भारत का नेतृत्व सीपीए इंडिया रीजन के अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से किया गया। […]

You May Like