कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मनोज तिवारी की चुनाव रणनीति को दिया फाइनल टच 

नई दिल्ली/ देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में विधानसभा प्रभारी और विधानसभा संयोजकों के साथ बैठक की।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में आगामी प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा रणनीतियों एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री गणेश जोशी ने घर घर जन संपर्क अभियान को तेज गति से कार्य करने और नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, गुजरात के कच्छ से सांसद विनोद चावड़ा, दर्जाप्राप्त मंत्री कैलाश पंत, जिलाध्यक्ष पूनम चौहान, राजेश शुक्ला, रवि रौतेला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

हद से ज्यादा आम खाना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक

गर्मियों का मौसम आते ही स्वादिष्ट और रसीले फल मैंगो लवर्स की एक्साइटमेंट देखने लायक होती है. फलों का राजा आम अपनी खास तरह के टेस्ट को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है. यह एक ऐसा फल है जो पूरी दुनिया भर के लोगों के दिलों पर राज करता है. […]

You May Like