कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

News Hindi Samachar

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज ओएनजीसी सामुदायिक भवन में किशन नगर देहरादून के स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय के अध्यापकों शिक्षकों और अभिभावकों को वार्षिकोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज इस विद्यालय में 300 विद्यार्थी अध्ययनरत् हैं। यह विद्यालय समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक शिक्षा प्रदान करता है और इस सेवा में आज तक विद्यालय निरन्तर प्रयासरत रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय या संस्थान का वार्षिकोत्सव उसका आईना होता है। यह विद्यालय हर बच्चे को अच्छे संस्कार देता है और स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर कार्य करते हुए छात्रों को भी उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करता है। जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद कहते थे कि भारत तभी आगे बढ़ सकता है जब आखिरी पायदान पर खड़ा व्यक्ति शिक्षित होगा।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अनेक प्रकार के की गतिविधियां होती है, जैसे ड्राइंग प्रतियोगिता, सस्वरती पाठ, नृत्य प्रतियोगिता, खेल गतिविधि आदि। उन्होंने कहा कि आज इस आधुनिक दौर में मान बिंदु और आदर्श बदल रहे है। उन्होंने कहा कि आधुनिक बनना है तो विचारों और तकनीकी में बनें। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा और चरित्र शिक्षा का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संस्कारों को जिंदा रखने की आवश्यकता है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विद्यालय की सफलता और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

इस अवसर पर आरएसएस प्रचार प्रमुख कृपा शंकर, कुलपति दून विश्वविद्यालय सुरेखा डंगवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो नेहा जोशी, निर्वतमान मेयर सुनील उनियाल गामा, अनिल गोयल, लक्ष्मी प्रसाद जयसवाल, प्रधानाचार्य विशाल जिंदल, मनीषा जिंदल नीरज मित्तल, नंदनी शर्मा, नन्द किशोर, मंजू कटारिया, सचिन गुप्ता सहित अध्यापकगण छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Next Post

चकराता में हुई सीजन की दूसरी बर्फबारी, पर्यटक स्थलों पर उमड़े लोग, व्यवसायियों के खिले चेहरे 

धाम सहित आसपास के क्षेत्र में एक घंटे से जारी बर्फबारी  देहरादून। चकराता क्षेत्र में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई। इससे चकराता व उसके ऊंचाई वाले पर्यटक स्थलों पर पर्यटक उमड़े। जिससे व्यापारियों, होटल रिसार्ट होम स्टे व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे। मौसम वैज्ञानिकों ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों […]

You May Like